श्रीगंगानगर. वर्षों बाद राज्य के सीमावर्ती इलाकों में टिड्डी दल का फसलों पर हमला हुआ है. यह पहली बार देखने में आया है कि राज्य में कड़ाके की ठंड के बावजूद टिड्डियों ने बड़ी तादाद में बीकानेर और श्रीगंगानगर के सीमावर्ती चकों, खासतौर से पाकिस्तान से सटे इलाकों में हमला किया है.
इससे पहले खरीफ की फसल पर दो बार टिड्डियों का हमला हो चुका है. कृषि विभाग का कहना है कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम पूरी तरह चाक-चौबंद है और टिड्डियों के दल पर सप्रे का छिड़काव कर उन्हें मारा जा रहा है. टिड्डी दल के पसरने के साथ ही विभाग को सूचना हो गई और टिड्डी नियंत्रण दल बीकानेर के स्टाफ के साथ विभिन्न स्थानों पर दवा का छिड़काव कर रहा है. साथ ही किसानों को इस मामले में जागरुक किया जा रहा है.
कृषि विभाग टिड्डियों वाले क्षेत्रों पर टिड्डी नाशक दवाओं का छिड़काव करवा रहा है. टिड्डियां ज्यादातर पेड़ों पर बैठ रही हैं. किसान फसलों के ऊपर टिड्डियां उड़ती देखते हैं, तो पीपे और थाली बजाकर उन्हें बैठने नहीं दे रहे हैं. वहीं कृषि विभाग और सूरतगढ़ टिड्डी मंडल के कार्मिक किसानों की मदद से टिड्डियों पर कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. कई स्थानों पर रात में कीटनाशक क्लोरो पायरीफ़ोर्स 50 ईसी का छिड़काव किया गया. वहां टिड्डियों का ढेर लग गया है. कई जगह जीवित और मृत टिड्डियां पक्षियों का आहार बन रही हैं. जहां टिड्डी मृत देखी गई वहां फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है.