सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले में पंचायत चुनाव के सरपंच और वार्ड पंच के प्रचार-प्रसार का अंतिम दौर आज शाम तक है. जिसके चलते प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्याशी कोई भी कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच लालगढ़ जाटान से भाजपा प्रत्याशी पूनम मेघवाल को वार्ड नम्बर 16 में युवा नेता कुणाल खाटीवाल के नेतृत्व में केलो से तौला गया.
उसके बाद पूनम मेघवाल के समर्थकों ने मुख्य बाजार में रैली निकालते हुए वोट मांगा. वहीं पूर्व विधायक कामरेड हेतराम बेनीवाल के नेतृत्व में गांव के वार्ड नम्बर 26 में संतरो देवी को भी केलो से तौला गया. इस दौरान बेनीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार गांव के गरीब परिवार की जीत होनी चाहिए. गांव की जनता इस बार सोच समझकर फैसला ले रही है.