राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

100 करोड़ का दान देने वाले प्रसिद्ध उद्योगपति बी.डी. अग्रवाल की कोरोना से मौत - Sriganganagar news

प्रसिद्ध उद्योगपति और राजनेता बीडी अग्रवाल का सोमवार को कोरोना से निधन हो गया. बीडी अग्रवाल श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 100 करोड़ का दान देकर सुर्खियों में आ गए थे.

श्रीगंगानगर न्यूज, Rajasthan news
बीडी अग्रवाल की कोरोना से मौत

By

Published : Sep 21, 2020, 10:45 AM IST

श्रीगंगानगर.प्रसिद्ध उद्योगपति, राजनेता और दानदाता बीडी अग्रवाल का सोमवार की सुबह निधन हो गया. अग्रवाल गिरने से घायल हो गए थे. साथ ही वे कोरोना पॉजिटिव भी थे. जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

बता दें कि अग्रवाल गत दिनों जयपुर में गिरने से घायल हो गए थे. जयपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इस दौरान वह कोरोना के भी शिकार हो गए. वहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने के कारण उनको मेदांता अस्पताल गुड़गांव ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. अग्रवाल ने श्रीगंगानगर में अपनी ग्वार गम कंपनी के माध्यम से उद्योग जगत में ऊंचाइयां छूई थी. उन्हे श्रीगंगानगर में पहली निर्यातक कंपनी बनाने का श्रेय जाता है.

यह भी पढ़ें.जयपुर : हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी

अग्रवाल ने जमीदारा पार्टी के माध्यम से राजनीति में भी धाक जमाई और पिछले विधानसभा चुनाव में उनके राजनीतिक कौशल से जमींदारा पार्टी के दो विधायक चुनकर विधानसभा में पहुंचे थे. श्रीगंगानगर में उनकी बेटी कामिनी जिंदल और रायसिंहनगर से सोना देवी बावरी ने चुनाव जीता था. बीडी अग्रवाल श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 100 करोड़ का दान देकर देशभर मे सुर्खियों में रहे थे.

यह भी पढ़ें.प्रदेश में कोरोना के 1865 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल आंकड़ा 1,14,989 पर

वहीं अचानक उनकी मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया. श्रीगंगानगर में शोक की लहर दौड़ गई. बीडी अग्रवाल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सिवानी हरियाणा में किए जाने की खबर है. अग्रवाल की पुत्री पूर्व विधायक कामिनी जिंदल और उनके दामाद आईपीएस गंगनदीप सिंगला मृत्य से पहले अंतिम समय में उनके साथ हॉस्पीटल में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details