राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को शुक्रवार को श्रीगंगानगर के गंगा सिंह चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर राजस्थान पुलिस के पूर्व सिपाही अनिल गोदारा ने कहा किउन्हें अपने शहीद हुए जवानों और देश के लिए दी गई शहादत पर गर्व है. हमारे सैनिक हर कायराना साजिश का डटकर सामना करते रहेंगे.

rajasthan news, पुलवामा हमले में शहीद
शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Feb 14, 2020, 10:27 PM IST

श्रीगंगानगर. 14 फरवरी 2019 का वो काला दिन जब अपने जवानों की शहादत पर पूरे देश की आंखों में आंसू थे. दोपहर के 3:30 बजे रहे थे, जब आतंकियों ने वीर जवानों के काफिले पर हमला कर दिया था. हमले में देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी. इस दर्दनाक घटना को आज एक साल हो गया है, लेकिन आज भी दिलों में पुलवामा हमला का दर्द मौजूद है. शुक्रवार को प्रदेश भर में इन जवानों को श्रद्धांजलि भी दी जा रही है.

शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

शहर के नागरिकों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धाजलि देने के लिए श्रीगंगानगर के गंगा सिंह चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहरवासियों ने शहीद हुए वीर जवानों को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रंद्धाजलि दी.

पढ़ें- जोशी बोले, जब पैसा मिल रहा है तो सिलिकोसिस के इलाजों का रिकॉर्ड रखने में श्रमिक विभाग को क्या दिक्कत

राजस्थान पुलिस के पूर्व सिपाही अनिल गोदारा ने कहा है कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमारे जवानों पर छुपकर हमला किया, जिसमें हमारे चालीस जवान शहीद हुए थे. उन जवानों को आज हमने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शहीद हुए जवानों और देश के लिए दी गई शहादत पर गर्व है. हमारे सैनिक हर कायराना साजिश का डटकर सामना करेंगे और युवाओं से भी अपील करता हूं कि वह वेलेंटाइन डे न मनाकर इस दिन शहीदों को सच्ची श्रंद्धाजलि अर्पित करें.

शाहपुरा में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं की किया सम्मान

जयपुर के शाहपुरा के निकट मनोहरपुर स्थित आचार्य श्री धूलेश्वर राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में शुक्रवार को पुलवामा अटैक की प्रथम बरसी पर वीरांगना सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया. समारोह में कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.

शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास, भाजपा नेता महेश हलसर, सैय्यद अहमद खान, कैप्टन जयराम कुमावत, कृष्ण कुमार सारण समेत कई जनप्रतिनिधियों और सैनिकों ने शिरकत की.

पढ़ें-जोधपुर सेंट्रल जेल में तलाशी अभियान, कैदी के पास मिला मोबाइल और सिम

समारोह में मौजूद लोगों ने शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पुलवामा अटैक में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की वीरांगनाओं और परिजनों का सम्मान किया गया. समारोह में कांग्रेस नेता प्रवीण व्यास ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों की शहादत को हम कभी भूला नहीं सकते. देश के लिए मर-मिटने वाले वीर सपूतों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए.

वहीं भाजपा नेता महेश हलसर ने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिक हमारे असली हीरो है. वीर सैनिक सर्दी-गर्मी हर मौसम में देश सेवा के लिए बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. समारोह के दौरान तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details