श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव के तहत होने वाले मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मतगणना को लेकर अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि गंगानगर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्रों में 106 टेबलें लगाई गई हैं. इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट पर्चियां रेंडमली काउंट की जाएंगी. इस संबंध में सुरक्षा व्यवस्था और काउंटिंग एजेंट की नियुक्तियां, मतदान के अधिकारियों की नियुक्ति सहित सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं.
श्रीगंगानगर में मतगणना के लिए तैयारियां पूरी, सभी विधानसभाओं में LED पर देखे जा सकेंगे चुनाव परिणाम - एलईडी
श्रीगंगानगर में 23 मई को मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार जिले के आठों विधानसभाओं में एलईडी लगाई गई है, जिन पर रिजल्ट के आंकड़े देखे जा सकेंगे.
नकाते ने बताया कि लोगों को ताजा चुनाव रिजल्ट की जानकारी के लिए वोटर हेल्प लाइन एप्प तैयार किया गया है. इस एप्प को डाउनलोड करके चुनाव परिणाम का लगातार अपडेट देखा जा सकता है. इसके साथ-साथ चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी चुनाव परिणाम के आंकड़े लगातार प्रदर्शित किए जाएंगे. राउंड वाइज की मतगणना की घोषणा भी की जाएगी. इसके लिए लाउडस्पीकर दूर-दूर तक लगाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि जिले के अंदर जितनी भी पंचायत समितियां हैं. उनमें एलईडी लगाई गई हैं, जिन पर रिजल्ट घोषित होने के आंकड़े देखे जा सकेंगे. निर्वाचन आयोग द्वारा जो निर्देश प्राप्त हुए हैं. उनके हिसाब से वीवीपैट की प्रत्येक विधानसभा पर पांच पर्चियां गिनी जाएंगी. इस प्रकार आठ विधानसभा में कुल 40 वीवीपैट की पर्चियां राजनीतिक दलों के पर्यवेक्षक के सामने काउंट होंगी.