सादुलशहर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अनेकों किसानों ने उपतहसील के मुख्य गेट के बाहर दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों के समर्थन में 1 दिन का उपवास रखकर सद्भावना दिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. उपवास पर बैठे किसानों ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक यह उपवास किसानों की ओर से रखा गया है.
किसानो ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि कृषि कानूनों के खिलाफ शांतिपूर्ण आंदोलन को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा, इस किसान आंदोलन को नष्ट करने की सत्ताधारी भाजपा की साजिश अब सामने आ गई है. देश और दुनिया आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्य तिथि पर याद कर रहा है.