राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब के नशे में धुत कॉलेज के प्राचार्य ने किया हंगामा, SDM को बताया जूनियर

श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में नशे में धुत एक प्राचार्य ने एसडीएम ऑफिस में जमकर ( Drunk college principal created ruckus ) हंगामा किया. साथ ही इस दौरान उसने एसडीएम को अपना जूनियर बताया. घटना के बाद एसडीएम ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.

Drunk college principal created ruckus
शराब के नशे में धुत कॉलेज के प्राचार्य ने किया हंगामा

By

Published : Dec 16, 2022, 1:58 PM IST

शराब के नशे में धुत कॉलेज के प्राचार्य ने किया हंगामा

श्रीगंगानगर. जिले के अनूपगढ़ में राजकीय कॉलेज के प्राचार्य ने (Drunk college principal created ruckus) शराब के नशे में एसडीएम ऑफिस में हंगामा किया. इस दौरान उसने एसडीएम को अपना जूनियर बताया. जिसके बाद एसडीएम ने उक्त मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की है. एसडीएम प्रियंका तलानिया ने बताया कि वो गुरुवार की शाम को एक चुनावी बैठक में शामिल होने के लिए गई थी. इसी दरम्यान राजकीय कॉलेज के प्राचार्य अशोक मीणा नशे में धुत होकर उनके कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और उन्हें अपना जूनियर बता रहे थे.

आरोप है कि प्राचार्य कार्यालय में जोर-जोर से चिल्लाने के साथ ही एसडीएम को भला बुरा कहते रहे. वहीं, अब एसडीएम ने उक्त मामले की शिकायत कलेक्टर (Complaint filed against drunken principal) से की है. एसडीएम ने आगे कहा कि प्राचार्य वाकया के दौरान पूरी तरह से नशे में धुत थे. जिन्हें कार्यालय के कर्मचारियों ने समझाने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता व दुर्व्यवहार किया.

इसे भी पढ़ें - प्रिटिंग प्रेस की 8 इलेक्ट्रॉनिक चिप चुरा फरार हुआ मशीन ऑपरेटर, पुलिस ने 3500 किमी पीछाकर किया गिरफ्तार

इसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें इस घटना की सूचना दी. एसडीएम ने बताया कि कर्मचारियों की सूचना पर एसएचओ फूलचंद शर्मा को कार्यवाहक प्राचार्य अशोक मीना का मेडिकल मुआयना करवाने का निर्देश दिया गया. इस पर प्राचार्य को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उन्होंने यूरिन और ब्लड के सैंपल देने से मना कर दिया और वहां भी हंगामा करने लगे. हालांकि, जब मीडियाकर्मियों ने कार्यवाहक प्राचार्य से पूछा कि वो एसडीएम कार्यालय क्यों गए थे तो उन्होंने कहा कि एसडीएम से ही इसके बारे में पूछा जाए. खैर, एसडीएम उनकी जूनियर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details