राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल मतगणना स्थल छोड़कर निकले बाहर....बोले- जनता का फैसला सिर माथे - भरतराम मेघवाल

गंगानगर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल मतगणना स्थल छोड़कर बाहर निकल गए. दरअसल, रूझानों में भाजपा प्रत्याशी निहाल चंद चौहान बढ़त बनाए हुए हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल

By

Published : May 23, 2019, 12:29 PM IST

Updated : May 23, 2019, 12:44 PM IST

श्रीगंगानगर.गंगानगर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल मतगणना स्थल छोड़कर बाहर निकल गए हैं. चुनाव परिणाम में जैसे-जैसे कांग्रेस प्रत्याशी पिछड़ते गए. वैसे-वैसे उनकी जीत की उम्मीदें टूटती गईं. लगभग 6 राउंड के बाद भरतराम मेघवाल मतगणना स्थल से निकल गए.

कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल मतगणना स्थल छोड़कर निकले बाहर

कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम मेघवाल 215618 वोटों से पिछड़ने के बाद जीत की उम्मीदें छोड़कर मतगणना स्थल से बाहर निकल गए. हालांकि अभी 8 राउंड की गणना होनी बाकी है. लेकिन जिस तेजी के साथ भाजपा प्रत्याशी निहालचंद मेघवाल ने बढ़त बनाई. उसको देखकर कांग्रेस प्रत्याशी की उम्मीद ही टूटने लगी. वे मायूसी के साथ बाहर निकल गए.

उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता तो नहीं थे. लेकिन कुछ कांग्रेसी उन्हें मतगणना स्थल के मुख्य द्वार तक छोड़ने के लिए गए. कांग्रेस प्रत्याशी मेघवाल से जब मतगणना स्थल छोड़कर बाहर जाने का कारण पूछा तो मेघवाल ने कहा कि वे हार तो स्वीकार नहीं कर रहे हैं. लेकिन जनता का जनादेश उन्हें स्वीकार है और वह जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं. हालांकि हार स्वीकार करने की बात पर उन्होंने कहा कि वे अभी हार स्वीकार करना ठीक नहीं है. क्योंकि मतगणना जारी है.

Last Updated : May 23, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details