सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).स्वायत शासन विभाग के उपनिदेशक कन्हैयालाल सोनगरा शुक्रवार को सूरतगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने नगरपालिका द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया.
सूरतगढ़ नगर पालिका का निरीक्षण उप निदेशक ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से सूरतगढ़ की सफाई व्यवस्था सीवरेज प्लांट व वाटर ट्रीटमेंट प्लाट की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उपनिदेशक ने अधिशासी अधिकारी से शहर में आवारा पशु की समस्या पर गंभीरता से विचार कर उसका निस्तारण करने के आदेश भी दिए.
ये पढ़ेंः बालिका गृह का औचक निरीक्षण करने पहुंची राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, 4 निलंबित
सोनगरा ने बताया कि वे सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखने के लिए आए है. साथ ही शहर में हुए विकास कार्यो की जानकारी भी ले रहे है. जिसके बाद उन्होंने कई व्यवस्थाओ को लेकर अधिकारियों को जरूरी हिदायते दी है.
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत उपनिदेशक सोनगरा विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देखने आए. इस मौके पर उन्होने कचरा निस्तारण प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरिक्षण किया. वहीं साफ सफाई का भी निरीक्षण किया.