श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आदेशों के बाद रायसिंहनगर में सोमवार को गफलत के चलते व्यापारियों ने मुख्य बाजार को खोलना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रशासन व व्यापारियों के बीच गतिरोध नजर आया. बढ़ता विरोध देखकर प्रशासन ने व्यापारियों से गाइडलाइन पालना की अपील की है. उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी ने व्यापारियों से सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना की अपील की है.
मुख्य बाजार में व्यापारियों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन व्यापारियों के विरोध के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्य बाजार में फ्लैग मार्च निकालकर खुली दुकानों को बंद करवाया जा रहा है. आक्रोशित व्यापारियों के विरोध के चलते प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. व्यापारी संगठनों व प्रशासन के बीच उपखंड अधिकारी के अध्यक्षता में वार्ता हुई. व्यापारियों का कहना है कि इस तरह के कर्फ्यू व लोक डाउन से आर्थिक तौर पर व्यापारियों की कमर टूट जाएगी. वहीं उपखंड अधिकारी ने व्यापारी संगठनों से प्रशासनिक आदेशों की पालना की अपील की है.