श्रीगंगानगर.जिले में शनिवार को एसीबी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. एसीबी टीम ने जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद कनिष्ठ अभियंता के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. श्रीगंगानगर एसीबी के डीवाईएसपी भूपेंदर सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई बनवाली गांव में की गई. यहां लालगढ़ जाटान के कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि कनिष्ठ अभियंता गौरव सिंह मकान में विद्युत कनेक्शन देने की एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. परिवादी की शिकायत के बाद श्रीगंगानगर एसीबी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. साथ ही शनिवार को डीवाईएसपी भूपेंदर सोनी और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की और कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत के बीस हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एसीबी की टीम कनिष्ठ अभियंता के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी में जुटी है.