राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB Big Action: विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ACB ने किया ट्रैप, आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी - जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता

श्रीगंगानगर एसीबी टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को (ACB trapped junior engineer in Sriganganagar) अंजाम दिया. जिले में तैनात जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता को टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

Electricity Department in Sriganganagar,  ACB trapped junior engineer of Electricity
कनिष्ठ अभियंता को ACB ने किया ट्रैप.

By

Published : Mar 25, 2023, 4:18 PM IST

श्रीगंगानगर.जिले में शनिवार को एसीबी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. एसीबी टीम ने जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. वहीं, इस कार्रवाई के बाद कनिष्ठ अभियंता के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. श्रीगंगानगर एसीबी के डीवाईएसपी भूपेंदर सोनी ने बताया कि यह कार्रवाई बनवाली गांव में की गई. यहां लालगढ़ जाटान के कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

उन्होंने बताया कि एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि कनिष्ठ अभियंता गौरव सिंह मकान में विद्युत कनेक्शन देने की एवज में 35 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. परिवादी की शिकायत के बाद श्रीगंगानगर एसीबी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. साथ ही शनिवार को डीवाईएसपी भूपेंदर सोनी और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की और कनिष्ठ अभियंता को रिश्वत के बीस हजार रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एसीबी की टीम कनिष्ठ अभियंता के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी में जुटी है.

इसे भी पढ़ें - Alwar ACB Action : पीडब्ल्यूडी विभाग का इंजीनियर 6 लाख की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

15 हजार ले लिए थे पहले -श्रीगंगानगर एसीबी के डीवाईएसपी भूपेंदर सोनी ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ने कुल 35000 की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से शिकायत करने से पूर्व उसने 10 हजार रुपए और शिकायत के सत्यापन के दौरान 5 हजार रुपए लिए थे. बाकी के बीस हजार शनिवार को जब परिवादी कनिष्ठ अभियंता को दे रहा था, तभी एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कनिष्ठ अभियंता गाजियाबाद का निवासी है और फिलहाल बनवाली गांव में पोस्टेड है. इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details