श्रीगंगानगर.जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पदमपुर कस्बे में मामूली बात को लेकर एक महिला व उसके बायफ्रेंड ने 5 साल के बच्चे की निर्ममता से हत्या कर डाली. वारदात मामूली बात को लेकर हुई. पुलिस के अनुसार मोबाइल की बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने 5 साल के बच्चे की हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर की छत पर ही फेंक दिया. पदमपुर पुलिस ने महिला और उसके बॉयफ्रेंड को राउंडअप किया (Woman and her boyfriend detained in murder case) है.
दरअसल पदमपुर कस्बे के सजना कॉलोनी के साजन उर्फ सोनू सिंधी के बेटे तुषार की हत्या की गई है. हत्या रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब होना बताया जा रहा है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोसी महिला सुखप्रीत बाजीगर पत्नी अशोक और कुम्हारावाला मोहल्ला निवासी उसके बॉयफ्रेंड लक्ष्मण वर्मा को पुलिस ने राउंडअप किया है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
पढ़ें:मर गई इंसानियत : पहले मासूम को पटक-पटककर मार डाला...फिर शव छुपाकर भाग निकला
पुलिस के अनुसार सुखप्रीत कौर बाजीगर ने 5 दिन पहले तुषार से उसकी मां सुमन का मोबाइल लिया था. तुषार ने घर आकर मां को बताया तो एतराज करने पर सुखप्रीत ने मोबाइल लौटा दिया. लेकिन उसके बाद मोबाइल पर सुखप्रीत कौर के लक्ष्मण नाम के बॉयफ्रेंड के कॉल आने लगे. इस बात को लेकर तुषार की मां सुमन ने सुखप्रीत कौर को उलाहना दिया, तो दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इसी दौरान सुखप्रीत ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
पढ़ें:Churu crime news: विवाहिता ने 9 महीने के मासूम के गले पर चलाया कटर...फिर खुद का गला काट लिया, महिला की मौत
आरोप है कि इसी रंजिश के चलते सुखप्रीत और लक्ष्मण ने मिलकर मासूम तुषार की हत्या कर शव को बोरे में डालकर छत पर डाल दिया. बच्चे के गले पर कट के निशान थे. नाक से खून निकल रहा था. सूचना पर थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने देर रात घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले है. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.