राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: आबूरोड नगर पालिका के 40 वार्डों पर निकली आरक्षण लॉटरी - राजस्थान न्यूज

नगरपालिका आबूरोड के 40 वार्डों की आरक्षण लाॅटरी मंगलवार को निकाली गई. कुल 40 वार्डों में से अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 4, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 7 और सामान्य के लिए 20 वार्ड आरक्षित किए गए.

ward reservation lottery,  ward lottery
आबूरोड नगर पालिका के 40 वार्डों पर निकली आरक्षण लॉटरी

By

Published : Oct 13, 2020, 9:10 PM IST

दौसा.नगरपालिका आबूरोड के 40 वार्डों की आरक्षण लाॅटरी मंगलवार को निकाली गई. कुल 40 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिए 9, अनुसूचित जनजाति के लिए 4, अन्य पिछडा वर्ग के लिए 7 और सामान्य के लिए 20 वार्ड आरक्षित किए गए. आरक्षित किए गए वार्डों की लाॅटरी कृषि सभा भवन में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में निकाली गई.

पढ़ें:सांचोर नगर पालिका चुनावों में वार्डों के आरक्षण के लिए लाॅटरी 13 अक्टूबर को

अनुसूचित जाति के लिए वार्ड सं. 35, 37, 6, 30, 31, 36, 40 एवं 16 आरक्षित किए गए हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड संख्या 3, 23, 38 एवं 5 आरक्षित किए गए हैं. इन वार्डों को आरक्षित करने के बाद शेष 27 वार्डों में से अन्य पिछडा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 7, 12, 13, 15, 21, 24 एवं 26 आरक्षित किए गए. वर्गवार आरक्षण करने के बाद महिलाओं के लिए लाॅटरी निकाली गई. जिसमें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 16, 29 व 31 और अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए वार्ड संख्या 38 तथा अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं के लिए 21 व 24 नंबर वार्ड आरक्षित किए गए.

सामान्य वर्ग के लिए शेष 20 वार्डाें मे से महिलाओं के लिए 7 वार्डों की लाॅटरी निकाली गई. जिसमें 8, 11, 14, 17, 18, 19 और 25 नंबर वार्डों पर सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए. शेष 1, 2, 4, 9, 10, 20, 22, 27, 28, 32, 33, 34 एवं 39 वार्ड सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए रखे गए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश श्रीमालवीय ने लाॅटरी की प्रक्रिया की जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details