सिरोही. एसडीआरएफ जवानों की नाव मंगलवार रात करीब 11 बजे पलट गई थी. हादसे के बाद सुबह 6 बजे तक करीब 7 घंटे से भी अधिक समय तक 3 जवान नदी के बीच चट्टान और एक जवान बबूल पकड़ कर खड़ा रहा. थोड़ा उजाला हुआ तो इन्हें मशीन बोट की मदद से बाहर निकाला गया (SDRF team rescued). इनके साथ एक युवक का रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल पाया. एक अन्य हादसे में आबूरोड पर एक युवक नदी की रपट में पानी के तेज वेग के चलते बह गया. इसका रेस्क्यू गुरुवार सुबह शुरू किया जाएगा.
क्या हुआ था?:आबूरोड समीपवर्ती स्वरुपगंज में मंगलवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है (Heavy rain In Sirohi). स्वरूपगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में मूसलाधार बरसात से दिनोंदिन हालात खराब होते जा रहे हैं. बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. ऐसा ही काछोली नदी में मंगलवार शाम देखने को मिला. नदी पार कर रहे 2 युवक नदी के तेज बहाव में बह गए. सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची. प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी.
पढ़ें:उदयपुर में बारिश का दौरान जारी, नदी नाले उफान पर, कल भी स्कूलों में छुट्टी
नदी में बहे दो में से एक युवक कुछ ही दूरी पर जाकर चट्टान का सहारा ले ठहर गया. वहीं दूसरा तेज बहाव में बह गया. जिसकी स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हसमुख कुमार, सीओ जेठूसिंह, तहसीलदार मादाराम, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया. रात होने की वजह से रेसक्यू में परेशानी आ रही थी. मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम करीब पौने नौ बजे मौके पर पहुंची. करीब दो घण्टे का रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. इस बीच करीब 11 बजे एसडीआरएफ टीम की नाव किसी पत्थर से टकरा पलट गई. इसका वीडियो भी सामने आया. जिसमें एसडीआरएफ के 3 जवान एक चट्टान पर खड़े दिखे और एक जवान मदद की गुहार लगाता बबूल का सहारा लेकर खड़ा दिखा. घटना की जानकारी मिलते ही सिरोही जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल और सिरोही पूलिस अधीक्षक ममता गुप्ता मौके पर पहुंचे.
पूरी रात उफनती नदी के बीच गुजारी:4 एसडीआरएफ और एक युवक ने पूरी रात उफनती नदी के बीच गुजारी. कई बार उस उनके मन में कई बार हौसला टूटता फिर बनता और सुबह होने का इंतजार करते रहे जैसे ही सुबह हुई सेना और एसडीआरएफ के जवानों ने नाव व रस्सी की मदद से फसे एसडीआरएफ जवानों और युवक को सकुशल बाहर निकाला. एसडीआरएफ जवानों के फंसने की खबर के बाद जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता भी मौके के लिए रवाना हुए. लेकिन रास्ते में रपट पर बहने वाली नदियों से मार्ग अवरुद्ध हो चुका था. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक एक ट्रैक्टर में बैठकर रेस्क्यू स्थल पर पहुंचे. सभी अधिकारियों ने उफनती हुई नदी के किनारे अंधेरे में जमीन पर बैठकर रात निकाली और सुबह होने का इंतजार किया.
पढ़ें:Heavy rain in Rajasthan राजस्थान के 6 जिलों में स्कूलों में आज रहेगा अवकाश