राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : अवैध शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार...पुलिस ने 95 शराब की बोतले भी की जप्त - sirohi

सिरोही में एक निजी ट्रैवल्स श्रीनाथ ट्रैवल्स की बस पाली से अहमदाबाद की ओर जा रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बस को रुकवाया और अवैध शराब के दो युवकों को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने बस को भी जप्त कर लिया.

निजी बस से शराब परिवहन करते दो को पकड़ा

By

Published : Jul 24, 2019, 1:57 PM IST

सिरोही. आबुरोड सदर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निजी ट्रैवल्स की बस पाली से अहमदाबाद तरफ जा रही है. पुलिस ने तत्काल मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर बस सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

निजी बस से शराब परिवहन करते दो युवक गिरफ्तार

बस की तलाशी के दौरान पुलिस ने अवैध शराब की 95 बोतले बरामद की. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस को भी जप्त कर लिया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सामने आया कि यह शराब पाली से भरकर अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details