राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में टायर फटने से ट्रक पलटा तो बिखरे नारियल लूटने उमड़ी भीड़ - truck full of coconut overturns in sirohi

सिरोही में दिल्ली जा रहे एक ट्रक का टायर फट गया. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में भरे नारियल सड़क पर बिखर गए. जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ नारियलों को लूटने में लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

truck overturns in sirohi,  truck overturns due to tire brust in siroh
सिरोही में टायर फटने से ट्रक पलटा

By

Published : Sep 18, 2020, 5:39 AM IST

सिरोही.जिले में दिल्ली जा रहे एक ट्रक का टायर फट गया. जिसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में भरे नारियल सड़क पर बिखर गए. इसका पता जैसे ही ग्रामीणों को लगा भीड़ नारियलों को लूटने में लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया.

ट्रक पलटने के बाद नारियल लूटने उमड़ी भीड़

पढ़ें:बाड़मेरः शिक्षक के नाक-कान काटने का मामला, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के बनास-चवरली के पास गुरुवार को नारियल से भरा ट्रेलर अचानक टायर ब्लास्ट होने से पलट गया था. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल भिजवाया और नारियल लूटने वाली भीड़ को मौके से हटाया. यूपी के बदायू निवासी पुष्पेंद्रसिंह यादव अहमदाबाद से दिल्ली ट्रक में नारियल भर कर जा रहे थे. तभी बनास-चवरली के पास ट्रक का टायर फट गया और वो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया. जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ट्रक पलटने के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद ट्रैफिक फिर से शुरू करवाया.

धौलपुर में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 की मौत

धौलपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई, साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल, पुलिस ने मृतकों के शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, पहला सड़क हादसा दिहोली थाना क्षेत्र के इंद्रावल्ली मोड़ पर हुआ. जहां दो बाइकों की आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 45 साल के प्रमोद पुत्र शिवचरण निवासी राजाखेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई और 35 साल के रामनिवास पुत्र गरीबा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. साथ ही 28 साल का अमरजीत पुत्र सतीश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details