राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में नहीं रुक रहा दुष्कर्म का मामला, अब सिरोही हुआ शर्मसार - सीरोही में दुष्कर्म का मामला

सिरोही जिले में एक नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

sirohi news, rape case, police
सीरोही में दुष्कर्म का मामला

By

Published : Oct 6, 2020, 11:41 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाने में एक पिता ने अपने पुत्री का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है. नाबालिग बालिका अभी तक आरोपियों की गिरफ्त में है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-हनुमानगढ़ गैंगरेप मामले में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के आबूरोड थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता ने आबूरोड सदर थाने में सामूहिक दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता के पिता ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 4 अक्टूबर को 2 युवक उसकी पुत्री को शादी की नियत से अपहरण कर ले गए और उसके बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पीड़िता अभी भी आरोपियों के कब्जे में है.

यह भी पढ़ें-थानागाजी गैंगरेप मामले में कोर्ट के फैसले का सीएम अशोक गहलोत ने किया स्वागत

पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए माउंट आबू डिप्टी प्रवीण कुमार और सदर थानाधिकारी आनंद कुमार ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. सदर थाना पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी भी नाबालिग है. प्रदेश में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details