सिरोही. प्रदेशभर में सर्दी का प्रकोप जारी है. इसी बीच प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट के बाद लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं. वहीं पारे में हुई भारी गिरावट के बाद कई इलाकों में बर्फ भी जम गई.
जिले के माउंट आबू में सर्दी के असर के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. पारे में हो रही गिरावट के बाद घरों के बाहर खड़ी कारों और पानी में बर्फ जम गया. माउंट आबू के आकर्षण का केंद्र नक्की लेक पर खड़ी नाव और नालों में भी बर्फ की परत देखने को मिली.