राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू में तापमान पहुंचा -3 डिग्री, कई इलाकों में जमी बर्फ - माउंट आबू में सर्दी

सिरोही के माउंट आबू में सर्दी बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को माउंट आबू का तापमान -3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं तापमान में भारी गिरावट के कारण कई इलाकों में बर्फ जमी पाई गई.

sirohi news, temperature of Mount Abu, माउंट आबू में सर्दी, मौसम विभाग सिरोही
माउंट आबू में सर्दी बढ़ी

By

Published : Jan 10, 2020, 11:43 AM IST

सिरोही. प्रदेशभर में सर्दी का प्रकोप जारी है. इसी बीच प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान में गिरावट के बाद लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं. वहीं पारे में हुई भारी गिरावट के बाद कई इलाकों में बर्फ भी जम गई.

माउंट आबू में सर्दी बढ़ी

जिले के माउंट आबू में सर्दी के असर के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों की दिनचर्या पर भी असर पड़ा है. पारे में हो रही गिरावट के बाद घरों के बाहर खड़ी कारों और पानी में बर्फ जम गया. माउंट आबू के आकर्षण का केंद्र नक्की लेक पर खड़ी नाव और नालों में भी बर्फ की परत देखने को मिली.

सर्दी के बढ़ते असर के बाद लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं. लोग देरी से घरों से निकलने लगे हैं. पर्यटक भी देर तक होटलों में दुबके रहते हैं. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें. सिरोहीः पिंडवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद का दूसरे दिन भी धरना जारी

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू में भी देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं तापमान में गिरावट के बाद भी स्कूलों की छुट्टियां नहीं होने पर बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details