सिरोही. जिले में डोडा तस्करी प्रकरण में तस्करों को पैसे लेकर भगाने के बहुचर्चित मामले (Case of make smuggler free by taking rupees) की जांच कर रही पुलिस टीम को सोमवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में रुपयों की व्यवस्था करवाकर तस्करों को छुड़वाने वाले आरोपी को जालोर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. अभी मामले में कई और आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
सिरोही जिले के बरलूट थाना पुलिस पर 14 नवम्बर को डोडा पोस्ट की कार्रवाई के बाद पकड़े गए तस्कर को 10 लाख रुपये लेकर छोड़ने के आरोप (Case of make smuggler free by taking rupees) लगे जिसपर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया जबकि जोधपुर आईजी ने तत्कालीन बरलूट थानाधिकारी सीमा जाखड़ को भी संलिप्त पाते हुए बर्खास्त कर दिया था. एनडीपीएस के मामले की जांच एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर सिरोही सीओ मदन सिंह व स्वरूपगंज थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं. इसमें पुलिस को (Sirohi police Action) बड़ी सफलता मिली है.