सिरोही.जिले के आबूरोड में तीन अलग-अलग सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र में एक राहगीर को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं आबूरोड सदर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर हुए हादसे में 3 लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मावल के पास एक अज्ञात वाहन ने राहगीर को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर आबूरोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया गया. इस प्रकार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी के पास दो बाइक आपस में भीड़ गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए आबूरोड के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.