200 फीट गहरी खाई में गिरने से बाल-बाल बची सवारियों से भरी रोडवेज बस....दीवार पर झूलती रही, Video - राजस्थान
माउंट आबू में सवारियों से भरी बस खाई में गिरते-गिरते बच गई. बस खाई से सुरक्षा के लिए बनाई दीवार पर बस झूलती रही.
सिरोही. जिले के माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर सुबह एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. माउंट आबू से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे सुरक्षा दीवार पर चढ़कर अटक गई. इसके बाद बस दीवार पर झूलती रही. बस के अटकने से बस खाई में जाते जाते बची. गनीमत रही कि जिस जगह ये बस झूली थी, वहां सुरक्षा दीवार के नीचे गहरी खाई थी.
जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करी करीब 40 सवारी मौजूद थी. जिनकी सांसे अटक गई. बाद में उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. वही सूचना पर माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची और बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार माउंट आबू से अहमदाबाद जाने वाली आबूरोड डिपो की रोडवेज बस आबू से उतरते समय अनियंत्रित होकर गहरी खाई से बचने के लिए बनी सुरक्षा दीवार पर झूल गई. बस का आगे का पहिया दीवार के ऊपर चढ़ गया और बस दीवार पर झूलती रही. नीचे गहरी खाई थी. जिसपर पर बस में बैठे यात्रियो की सांसे फूल गई.
घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को एक एक कर सुरक्षित बाहर निकाला. घटना के वक्त बस में करीब 40 यात्री मौजूद थे, गनीमत रही के बस सुरक्षा दीवार के चलते खाई में नही गिरी वरना बड़ा हादसा हो सकता था.