सिरोही. फेसबुक एकाउंट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद विधायक समाराम ने लोगों से किसी प्रकार कोई पैसे नहीं देने की अपील की है. जानकारी के अनुसार आबू-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई और हैकर ने आमथला गांव के धनश्याम नाम के एक व्यक्ति से विधायक के नाम से रुपयों की मांग की.
हैकर द्वारा घनश्याम नाम के युवक से 10 हजार रुपये मांगे गए, लेकिन घनश्याम की सतर्कता के चलते उसे पता चल गया कि किसी हैकर द्वारा आईडी हैक की गई है. जिस पर उसने हैकर को पैसे देने से साफ मना कर दिया और इसकी जानकारी विधायक को दी.