राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने किया दौरा, तहसील भवन का किया उद्घाटन, अधिकारियों की बैठक ली - प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया

सिरोही के प्रभारी मंत्री और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर तहसील भवन का उद्घाटन किया. तहसील भवन उद्घाटन के बाद उन्होंने आत्मा भवन में अधिकारियों की बैठक ली.

Sirohi News, प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया
सिरोही में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन का दौरा

By

Published : Feb 20, 2021, 1:33 PM IST

सिरोही. जिले के प्रभारी मंत्री और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान प्रमोद जैन भाया ने कलेक्ट्रेट परिसर में बने नए तहसील भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लिया. इस दौरान विधायक संयम लोढ़ा, प्रभारी सचिव पीसी किशन और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:बजट 2021: आधी आबादी मांगे अधिकार, कहा- कोरोना के बाद स्टार्टअप पर हो फोकस, सरकार नियमों में करे सरलीकरण

कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि जिले में विकास को लेकर के कार्य किए जा रहे हैं. नए तहसील परिसर बनने से लोगों के काम में आसानी होगी. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया और भवन में मौजूद सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. तहसील भवन उद्घाटन के बाद आत्मा भवन में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में राज्य सरकार ने जिले में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

सिरोही में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन का दौरा

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में विकास को लेकर कई तरह की योजना चलाई जा रही है. सिरोही जिले में सरकारी योजनाओं को हर आदमी तक पहुंचाया जाए इसको लेकर अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अवैध खनन पूर्ववर्ती सरकार की देन है, जिसे धीरे-धीरे खत्म किया जा सकता है. अवैध खनन की शिकायत मिलने पर विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है. इसके बाद मंत्री शिवगंज पहुंचे, जहां वाईफाई जोन का उद्घाटन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details