राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध मौत: 36 घंटे बाद भी नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, मौताने पर भी नहीं बनी सहमति

सिरोही में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पीहर पक्ष ने शव उठाने से इंकार कर दिया है. इसके चलते मृतका का पिछले 36 घंटे में भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मौतने पर भी सहमति नहीं बन पाई है.

married woman death
विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Dec 11, 2021, 8:13 PM IST

सिरोही. स्वरुपगंज थाना क्षेत्र मांडवा खालसा गांव में शुक्रवार को एक सूनसान मकान में विवाहिता का शव लटकता हुआ मिला. विवाहिता की संदिग्ध दशा में मौत पर पीहर पक्ष ने शव को उठाने से इनकार कर दिया. शनिवार देर शाम तक पुलिस व जनप्रतिनिधि दोनों पक्षों से समझाइश करते रहे. मगर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनने पर 36 घंटे बाद भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका.

पुलिस के अनुसार स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में मांडवा खालसा गांव की वारखी खेड़ा ढाणी में शुक्रवार को एक विवाहिता पवनी देवी पत्नी मगन गरासिया का शव सूनसान मकान में लटका हुआ मिला. मृतका अपने ससुराल में थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नीचे उतरवाया और मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें:सिरोही में विवाहिता की मौत : घर से कुछ दूर पेड़ पर लटका मिला शव..मोर्चरी के बाहर जुटे लोग, RAC का जाप्ता तैनात

पीहर पक्ष के लोगों के आने से पहले शव मोर्चरी में रखने पर उन्हें मौत पर संदेह हुआ और शव उठाने से इनकार कर दिया. इधर, शनिवार सुबह पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष दोनों स्वरूपगंज पहुंचे. जहां पूरे दिन मौताणे की मांग को लेकर पंचायती चली. इधर मामले को लेकर पूर्व सरपंच कन्हैयालाल अग्रवाल, लौटाना पूर्व सरपंच रतन गरासिया, एएसआई राजेन्द्र सिंह व कैलाश चन्द्र दोनों पक्षों से समझाइस की. मगर सहमति नहीं बन सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details