राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बची लोगों की जान

सिरोही जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वीरवाड़ा में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक अनियंत्रित बस सड़क से नीचे उतर गई. समय रहते बस के चालक नें सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह से बस को कंट्रोल किया, जिससे बस पलटी नहीं हो सकी और एक बड़ा हादसा टल गया. बस में उस समय 50 से अधिक लोग सवार थे.

major accident averted in pindwara of sirohi
बड़ा हादसा टला

By

Published : Mar 11, 2021, 7:51 AM IST

सिरोही. पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के वीरवाड़ा में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जहां एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. जानकारी के अनुसार जालोर से पालनपुर की ओर जा रही बारातियों से भरी बस सिरोही के पास वीरवाड़ा में अचानक से अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ सामने वाली सडक को पार कर सड़क किनारे खेत में चली गई.

वीरवाड़ा में बड़ा टला...

हादसे के वक्त बस में 50 से अधिक लोग सवार थे. गनीमत रही कि बस के चालक ने बस अनियंत्रित होने के बाद एकदम से काबू पा लिया और बस को पलटने से बचा लिया. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के बाद बस में सवार लोगों में भय देखा गया. अपने आप को सही सलामत पाकर सब भगवान का सुक्रिया करने लगे.

पढ़ें :एक App की वजह से युवती हुई Blackmail, अब पुलिस से लगाई मदद की गुहार

वहीं, हादसे में बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना में बस में सवार 4-5 लोगों को मामूली खरोच आई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details