सिरोही. जिले में टिड्डियों के दल ने प्रवेश कर लिया है. बड़ी संख्या में आई टिड्डियों ने जिले के पिंडवाड़ा तहसील क्षेत्र के कई गावों में खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. हालांकि प्रशासन कृषि विभाग और वन विभाग के मदद से टिड्डियों को भगाने का प्रयास कर रहा है और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है.
वहीं, फायर ब्रिगेड की मदद से जहां पर टिड्डियों का झुंड बैठता है. उसे वहां से भगाने के लिए पानी की बौछार की जा रही है. किसानों की ओर से अपने स्तर पर ढोल बजाकर, थाली बजाकर, पटाखे और धुंआ करके टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि पिंडवाड़ा तहसील के बिलर गांव में टिड्डी दलों ने खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी देखी जा रही है.