सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित अम्बाजी मार्ग पर सियावा के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे एक कार और जीप में टक्कर हो (Jeep collides with car in Sirhoi) गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
Jeep collides with car in Sirhoi: जीप और कार में भिड़ंत, पांच लोग घायल - Jeep collides with car in Sirhoi
सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित अम्बाजी मार्ग पर सियावा के पास एक जीप की भिड़ंत कार से हो (Jeep collides with car in Sirhoi) गई. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी मिलने पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे आबूरोड से अम्बाजी की ओर जा रही जीप और कार से बीच सियावा के पास भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. घायलों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. लोगों ने हादसे की जानकारी छापरी चौकी पर दी. जिस पर पर हैड कांस्टेबल कैलाश मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों को लोगों की मदद से राजकीय अस्पताल भिजवाया. हादसे में 5 लोग घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बारे में घायलों के बारे में जानकारी लेने के लिए रीको थाने के एएसआई अर्जुनसिंह अस्पताल पहुंचे.
पढ़ें:SUV overturned in Barmer: टायर फटने से एसयूवी पलटी, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, 8 लोग घायल