राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIRAL वीडियो : JCB चालक ने तोड़ा टोल बेरियर, बाल-बाल बचा टोल कर्मी

सिरोही जिले के शिवगंज उथमण टोल प्लाजा पर जेसीबी चालक ने टोल शुल्क देने से मना कर दिया. साथ ही समझाने पर टोल कर्मियों से गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद चालक ने जेसीबी चला दी और टोल बेरियर तोड़ते हुए आगे निकल गया. इस दौरान एक टोल कर्मी जेसीबी की चपेट में आते आते बचा.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, सिरोही टोल प्लाजा, Sirohi Toll Plaza
जेसीबी चालक की दबंगई

By

Published : Feb 17, 2020, 11:25 AM IST

सिरोही. जिले के शिवगंज उथमण टोल प्लाजा पर एक दबंग ने अपनी दबंगई दिखाते हुए बिना टोल शुल्क चुकाए बेरियर तोड़ दिया. इस घटना में एक टोल कर्मी दबंग की जेसीबी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. टोल नाके के सुरक्षा प्रभारी राजेश सिंह परमार ने जेसीबी चालक के खिलाफ पालड़ी एम थाने में मामला दर्ज करवाया है.

जेसीबी चालक की दबंगई

जानकारी के अनुसार एक जेसीबी पालड़ी की तरफ जाने के लिए टोल प्लाजा की कैश लाइन में आकर खड़ी हुई. टोल कर्मी ने जब चालक से टोल शुल्क मांगा तो उसने दबंगई दिखाते हुए अपने आप को लोकल बताया और पैसे देने से इनकार कर दिया. इस विवाद के बीच कुछ अन्य टोल कर्मी और टोल सुरक्षा प्रभारी भी वहां पहुंचे और चालक को समझाया कि जेसीबी कॉमर्शियल वाहन है, इसलिए टोल देना होगा. जिसके बाद वह टोल कर्मियों से गली गलौज पर उतर गया और उन्हें घमकाने लगा.

पढेंःसिरोही: लग्जरी कार से शराब तस्करी, 3 तस्कर गिरफ्तार, गुजरात ले जा रहे थे शराब

यह विवाद चल ही रहा था तभी जेसीबी चालक ने जेसीबी चला दी और टोल बेरियर तोड़ते हुए आगे निकल गया. इस दौरान एक टोल कर्मी जेसीबी की चपेट में आते-आते बचा. टोल प्रभारी की ओर से दर्ज करवाए गए मामले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details