सिरोही. जिले के शिवगंज उथमण टोल प्लाजा पर एक दबंग ने अपनी दबंगई दिखाते हुए बिना टोल शुल्क चुकाए बेरियर तोड़ दिया. इस घटना में एक टोल कर्मी दबंग की जेसीबी की चपेट में आने से बाल-बाल बचा. टोल नाके के सुरक्षा प्रभारी राजेश सिंह परमार ने जेसीबी चालक के खिलाफ पालड़ी एम थाने में मामला दर्ज करवाया है.
जानकारी के अनुसार एक जेसीबी पालड़ी की तरफ जाने के लिए टोल प्लाजा की कैश लाइन में आकर खड़ी हुई. टोल कर्मी ने जब चालक से टोल शुल्क मांगा तो उसने दबंगई दिखाते हुए अपने आप को लोकल बताया और पैसे देने से इनकार कर दिया. इस विवाद के बीच कुछ अन्य टोल कर्मी और टोल सुरक्षा प्रभारी भी वहां पहुंचे और चालक को समझाया कि जेसीबी कॉमर्शियल वाहन है, इसलिए टोल देना होगा. जिसके बाद वह टोल कर्मियों से गली गलौज पर उतर गया और उन्हें घमकाने लगा.