राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Illegal biodiesel sale in Sirohi : बेखौफ अवैध बायोडीजल विक्रेताओं ने किया पेट्रोल पम्प संचालकों पर जानलेवा हमला, गाड़ियों के तोड़े कांच

अवैध बायोडीजल से भरे एक टैंकर का पीछा करना एक पेट्रोल पम्प मालिक को भारी पड़ गया. जैसे ही बदमाशों ने उसे देखा, हमला करने को दौड़े. पेट्रोल पम्प मालिक की जान तो बच गई, लेकिन बदमाशों ने मौके पर छूट गई कारों पर अपना गुस्सा (biodiesel smugglers attack on petrol pump owners cars) निकाला. बदमाश बायोडीजल से भरा टैंकर भी सड़क पर ही खाली कर गए.

Illegal biodiesel sale in Sirohi , smugglers attack on petrol pump owners
अवैध बायोडीजल विक्रेताओं ने किया पेट्रोल पम्प संचालकों पर जानलेवा हमला

By

Published : Jan 4, 2022, 8:22 PM IST

सिरोही.जिले में बेखौफ होते बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. माउंट आबू में बदमाशों द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर जानलेवा हमले मामले को एक सप्ताह ही बीता था कि अब रोहिड़ा थाना क्षेत्र स्थित भीमाना में अवैध बायोडीजल बेचने वाले बदमाशों ने पेट्रोल पम्प संचालकों पर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही सभी लोग अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. इस दौरान उनकी कारों को लोहे की एंगल से तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार जिले में स्वरूपगंज, रोहिड़ा सहित अन्य जगह हाइवे पर बायोडीजल की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसकी शिकायत पेट्रोल पम्प एसोशिएसन द्वारा लगातार दी जा रही है. मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जायसवाल को सूचना मिली कि एक टैंकर में अवैध बायोडीजल भरकर भीमाना के पास शिवशक्ति होटल पर खाली होने जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद कार में टैंकर का पीछा कर मौके (illegal biodiesel smugglers caught by petrol pump owners in Sirohi) पर पहुंचे.

पढ़ें:जोधपुर पुलिस की स्पेशल टीम पर हमला, अवैध बायोडीजल की सूचना पर पहुंचे थे जवान

इस दौरान मौके पर स्वरूपगंज से पेट्रोल पम्प संचालक भी पहुंचे. उनके पहुंचते ही अवैध बायोडीजल विक्रेताओं ने उनकी कार से लोहे की एंगल निकाली और मारने के लिए जायसवाल, उनके ड्राइवर व एक अन्य संचालक के पीछे दौड़े. इस दौरान वह अपनी जान बचाकर भाग आए. पर उनकी दो कार इस दौरान वहीं रह गई.

पढ़ें:भीलवाड़ा में 4 अवैध बायोडीजल पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई, भारी मात्रा में बायोडीजल और मशीनें जब्त

बदमाशों ने ताबड़तोड़ कार पर हमला कर कांच तोड़ दिए तथा कार को नुकसान पहुंचाया. जान बचाकर भागे जायसवाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए और बायोडीजल से भरा टैंकर सड़क पर खाली कर दिया.

पढ़ें:पाली में बायोडीजल की अवैध बिक्री, रसद विभाग ने की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम हसमुख, सीओ जेठूसिंह, रोहिड़ा थाना पुलिस सहित भारी मात्रा में जाब्ता पंहुचा. जायसवाल ने आबूरोड निवासी महेश राठौड़ व रोशन शर्मा सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details