सिरोही.जिले में बेखौफ होते बदमाश पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. माउंट आबू में बदमाशों द्वारा नेता प्रतिपक्ष पर जानलेवा हमले मामले को एक सप्ताह ही बीता था कि अब रोहिड़ा थाना क्षेत्र स्थित भीमाना में अवैध बायोडीजल बेचने वाले बदमाशों ने पेट्रोल पम्प संचालकों पर जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही सभी लोग अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. इस दौरान उनकी कारों को लोहे की एंगल से तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार जिले में स्वरूपगंज, रोहिड़ा सहित अन्य जगह हाइवे पर बायोडीजल की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिसकी शिकायत पेट्रोल पम्प एसोशिएसन द्वारा लगातार दी जा रही है. मंगलवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप जायसवाल को सूचना मिली कि एक टैंकर में अवैध बायोडीजल भरकर भीमाना के पास शिवशक्ति होटल पर खाली होने जा रहा है. इसकी सूचना पुलिस को दी और खुद कार में टैंकर का पीछा कर मौके (illegal biodiesel smugglers caught by petrol pump owners in Sirohi) पर पहुंचे.
पढ़ें:जोधपुर पुलिस की स्पेशल टीम पर हमला, अवैध बायोडीजल की सूचना पर पहुंचे थे जवान
इस दौरान मौके पर स्वरूपगंज से पेट्रोल पम्प संचालक भी पहुंचे. उनके पहुंचते ही अवैध बायोडीजल विक्रेताओं ने उनकी कार से लोहे की एंगल निकाली और मारने के लिए जायसवाल, उनके ड्राइवर व एक अन्य संचालक के पीछे दौड़े. इस दौरान वह अपनी जान बचाकर भाग आए. पर उनकी दो कार इस दौरान वहीं रह गई.