राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू : मौसम ने बदली फिजा तो हिल स्टेशन पर्यटकों से हुआ गुलजार, देखिए रोमांचित कर देने वाला VIDEO - Tourists reached hill station Mount Abu

राजस्थान का माउंट आबू (mount abu) एक बार फिर से पर्यटकों के लिए जन्नत बन गया है. शनिवार को यहां बादलों की धुंध के साथ रिमझिम बारिश (drizzling rain) ने मौसम सुहावना बना दिया है. यहां पहुंचे पर्यटक इसका लुत्फ (tourists having fun) उठा रहे हैं. आप भी देखिए हिल स्टेशन (hill station) का नजारा.

Weather of Hill Station, Tourists in Hill Station mount abu
मौसम ने बदली फिजा तो हिल स्टेशन माउंट आबू पर्यटकों से हुआ गुलजार

By

Published : Jun 19, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 1:38 PM IST

सिरोही. जिले के माउंट आबू में मौसम खुशनुमा हो गया है. चारों ओर पहाड़ों पर बादलों की धुंध छाई नजर आ रही है. हल्की रिमझिम बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कोरोना महामारी के बाद घरों में कैद लोग अब घूमने निकल पड़े हैं. पडोसी राज्य गुजरात से हजारों की संख्या में पर्यटक माउंट आबू पहुंच रहे हैं. यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

मौसम ने बदली फिजा तो हिल स्टेशन माउंट आबू पर्यटकों से हुआ गुलजार

यहां आने के लिए पर्यटकों को आरटीपीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. इसके साथ ही शाम को 4 बजे बाजार और पर्यटन स्थल बंद होने से पर्यटकों को मायूसी हाथ लग रही है. पर्यटक शाम को बाहर नहीं घूम सकते. राज्य सरकार की तरफ से पर्यटक स्थलों पर आरटीपीसीआर की अनिवार्यता को खत्म करने और समय की पाबंदी के हटाने पर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:Big Action: अजमेर में ढाई लाख रुपए रिश्वत लेते हुए 2 दलाल गिरफ्तार

पिछले करीब तीन महीने से माउंट आबू में सन्नाटा पसरा हुआ था. कोरोना गाइडलाइन में हल्की राहत मिलने के बाद अब गुजरात सहित अन्य प्रदेशों से सैलानी माउंट आबू पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के माउंट आबू आने से यहां बाजारों और रेस्टोरेंट में रौनक देखी जा रही है. 8 दिनों में 2500 से अधिक वाहनों से पर्यटक माउंट आबू घूमने आए हैं जिससे माउंट आबू नगरपालिका को 3 लाख से अधिक की आय हुई है.

मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेश का कश्मीर कहा जाने वाला एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू किसी जन्नत से कम नहीं है. माउंट आबू में हल्की बारिश के बाद पहाड़ों पर चारों ओर हरियाली नजर आ रही है. वहीं हल्की रिमझिम बरसात ने मौसम को सुहावना बना दिया है. इस मौसम का पर्यटक जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details