राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हिल स्टेशन माउंट आबू में फिर जमी बर्फ, पारा @1 डिग्री

हिल स्टेशन माउंट आबू में एक बार फिर पारा नीचे गिरने लगा है. बीते तीन-चार दिन से बारिश के कारण पारे में थोड़ा उछाल था लेकिन एक बार फिर माउंट आबू में पारा 1 डिग्री दर्ज किया गया है. पढ़ें विस्तृत खबर...

हिल स्टेशन माउंट आबू में फिर जमी बर्फ, पारा @1 डिग्री
हिल स्टेशन माउंट आबू में फिर जमी बर्फ, पारा @1 डिग्री

By

Published : Nov 28, 2020, 10:18 AM IST

सिरोही.प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है. जहां पारे में पिछले तीनो में उछाल देखने को मिला था और न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री के बीच बना हुआ था, आज अल सुबह पारे में गिरावट दर्ज हुई है. आज का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब 1 डिग्री और 20 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

हिल स्टेशन माउंट आबू में फिर जमी बर्फ, पारा @1 डिग्री

पारे में गिरावट के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. अलसुबह मैदानी इलाकों और कारों की छतों पर बर्फ की परत जमीं पाई गई. ठिठुरन के चलते लोगों की दिनचर्या में खासा असर पड़ा है. पारे में हुई गिरावट के बाद लोगों की धूजणी छूट गई है. देर तक लोग घरों में दुबके रहे सुबह देर तक माउंट आबू के बाजारों में सन्नटा पसरा रहा. वहीं तापमान में हुई गिरावट के बाद मैदानी इलाके पॉलो ग्राउंड सहित अन्य जगह घास पर भी ओस की बूंदें जमी नजर आईं.

वही घरों हुए होटलों के बाहर खड़ी कारों की छतों पर बर्फ जम गई. वहीं इस मौसम का माउंट आबू आ रहे पर्यटक खासा लुफ्त उठा रहे हैं. सर्दी से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

पढ़ेंःकोरोना से जूझ रहे सचिन पायलट के फेफड़ों में इन्फेक्शन, दिल्ली एम्स में होगा इलाज

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसका असर माउंट आबू में भी देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओ के चलते पारे में भी गिरावट हो रही है. आगामी दिनों में सर्दी का प्रकोप और ज्यादा होने की सम्भावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details