राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान के कई थानों से निकल गए अवैध शराब से भरे 2 ट्रक, गुजरात में घुसते ही पुलिस ने पकड़ा - crime in sirohi

गुजरात की अमीरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों से 62 लाख की शराब जब्त की है. साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, इस कार्रवाई से सिरोही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं.

अवैध शराब पकड़ी

By

Published : Jul 11, 2019, 9:34 PM IST

सिरोही. सीमा पर गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात ले जाई जा रही दो ट्रकों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. ट्रकों के गुजरात सीमा में प्रवेश करते ही पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों ट्रकों से 62 लाख की शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध शराब पकड़ी

गुजरात पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने पर राजस्थान पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होते हैं कि ट्रकों में आखिर इतनी बड़ी मात्रा में शराब कैसे ले जाई जा रही थी. साथ ही सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना के मावल चौकी पर हो रही तलाशी संदेह के घेरे में है.

राजस्थान सीमा पर गुजरात की अमीरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब से भरे दो ट्रकों को पकड़ा. अवैध शराब से भरे इन ट्रकों ने राजस्थान की सीमा से होते हुए गुजरात में प्रवेश किया. अमीरगढ़ पुलिस ने अपनी कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और मौके से 62 लाख रूपए की शराब बरामद की. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

इस कार्रवाई से सिरोही पुलिस पर सवाल खड़े होते है कि सरहदी जिले होने के बावजूद पुलिस द्वारा ट्रकों की सघन तलाशी नहीं ली गई. बता दें कि गुजरात पुलिस द्वारा यह एक सप्ताह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पूर्व चार दिन पहले एक अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ा था जिससे 24 लाख की शराब पकड़ी गई थी. गुजरात पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद राजस्थान और सिरोही जिले की आबूरोड रीको थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details