सिरोही. जिले के माउण्ट आबू में आज आदिवासियों के महाकुंभ माने जाने वाले 'पूनम मेला' का आयोजन हुआ. जिसमें हजारों की संख्या मे आदिवासी समाज के लोगों ने शिरकत की. मेले में हजारों की संख्या में युवक युवतियां भी पहुंचे और मेले मे भाग लिया. मेले को लेकर सुबह से ही माउण्ट आबू मे भारी भीड नजर आई. भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा के कडे़ बंदोबस्त किए गए थे.
अपनों की अस्थियां की विसर्जित
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासियों के आस्था के केन्द्र माउण्ट आबू में पिपल की पूनम पर मेला आयोजित हुआ. जिसमें राजस्थान सहित गुजरात के आदिवासियों ने भाग लिया. मेले मे माउण्टआबू की प्राचीन नक्की लेक मे समाज के लोगों ने पितृ तर्पण किया. और अपने पूर्वजों की अस्थियां नक्की लेक मे विसर्जित की. मेले के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिसकर्मी लगाए गए और माकुल इन्तजाम किया गया. इस दौरान आदिवासी अपनी पारम्परिक वेशभूषा मे ढोल नगाड़ो के साथ नाचते नजर आये.