जालोर/सिरोही. प्रदेश के जालोर-सिरोही जिलों में बुधवार रात 10.31 बजे भूकंप के झटके महूसस किए गए। करीब 10 सैकण्ड तक धरती धूजती रही. रात में आचानक आए भूकंप के झटके के बाद डर के मारे लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए. सिरोही जिला कलक्टर सुरेंद्र सोलंकी ने भूकंप के झटके की पुष्टि की है.
राजस्थान के जालोर-सिरोही जिलों में भूकंप के झटके...घरों से बाहर निकले लोग
राजस्थान के सिरोही जिले में बुधवार रात 10.31 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. 10 सैकेण्ड तक आए इन झटकों के चलते लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल गए.
जानकारी के मुताबिक रात 10.31 बजे जिले के माउंटआबू, आबूरोड, स्वरूपगंज, पिण्डवाडा में भूंकप के झटके महसूस किए गए. ये झटके करीब 10 सैकेण्ड तक महसूस होते रहे. जिसके बाद डर के मारे लोग घरों से बाहर आ गए हैं. वहीं, भूकंप के झटके के चलते अभी तक किसी के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.
जिला कलक्टर ने भूकंप के झटके की पुष्टि करते हुए जिले भर से सूचना एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं. सूचना के मुताबिक भूकंप के झटके के चलते माउंटआबू में एक घर में दरार आ गई है. जबकि, आबूरोड में एक घर के बाहर की बालकनी गिर गई है. भूकंप के झटके की तिव्रता और इसके केंद्र के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.