राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लापता युवती का शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश... थाने का किया घेराव

जिले के और रोहिडा थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले एक युवती लापता हो गई थी, जिसका शुक्रवार को मारेला के समीप झाड़ियों में खून से सना हुआ शव मिला.

युवती के परिजनों ने किया पुलिस थाने का घेराव

By

Published : Jun 8, 2019, 4:53 AM IST

सिरोही. जिले के और रोहिडा थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले एक युवती लापता हो गई थी, जिसका शुक्रवार को मारेला के समीप झाड़ियों में खून से सना हुआ शव मिला. जिसका पता चलते ही महिला के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन थाने पहुंचे और घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. जानकारी के अनुसार रोहिडा थाना में शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 मई को उसकी बहन दिन में 11:00 बजे रोहिडा बैंक में पासबुक में एंट्री करवाने के नाम पर गई थी. शाम को घर पर नहीं लौटी जिस पर उसकी छानबीन की गई. लेकिन नहीं मिली जिसके बाद 1 जून को पुलिस थाना रोहिड़ा में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी.

जिसके बाद पुलिस और हमारे खोजने पर पता चला कि उसकी बहन को दिनेश माली निवासी वाटेरा बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया है. लड़की उसकी खोजबीन की गई तो वह मालेरा टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ लापता होने के बाद से उसकी बहन का मोबाइल बंद आ रहा था लापता होने के 5 दिन बाद शुक्रवार युवती का शव मालेरा में झाड़ियों में मिला जिस पर परिजन आक्रोशित हो गए और थाने पर पहुंचे सैकडो की संख्या में ग्रामीण व परिजन रोहिडा थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया. ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस थाने पहुंच आरोपी दिनेश माली को गिरफ्तार करने और सख्त सजा दिलाने की मांग को लेकर घेराव किया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए डीवाईएसपी प्रवीण सेन ,आबूरोड शहर थाना अधिकारी अनिल विश्नोई ,सदर थाना अधिकारी हंसाराम , रिको थानाधिकारी चंपालाल ,पिंडवाड़ा थाना अधिकारी सुमेर सिंह इंदा सहित कई थानों का जाब्ता और आरएसी को मौके पर बुलाया गया. ग्रामीणों से पुलिस के अधिकारियों ने समझाइश की और आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया जिसपर ग्रामीण राजी हुये. परिजनों ने आरोपी पर युवती से दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details