सिरोही. लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में हलचल शुरू हो चुकी है. भाजपा ने जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद देवजी पटेल को टिकट दिया है. टिकट मिलने के बाद देव जी पटेल शनिवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहे. उन्होंने स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, आबूरोड और मंडार का दौरा किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित और विधायक समाराम गरासिया भी मौजूद रहे.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद देवजी पटेल ने कहा की बीते 10 साल में जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र में जो विकास के कार्य हुए हैं, उनको लेकर ही वो जनता के बीच जाएंगे और विकास के नाम पर वोट मांगेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद और सेना का मनोबल गिराने का भी आरोप लगाया.
देवजी पटेल ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्र की 8 विधानसभाओ से समर्थन के मैसेज आ रहे हैं, लेकिन इसे इतना ईजी भी नही मानना चाहिए. देवजी पटेल के मुताबिक चुनाव हमेशा अपनी रीति से ही लड़ा जाता है. इसे सरलता से ना लेकर गंभीरता से लेना चाहिए, क्योंकि छोटी सी गलती से हमने मात खाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अमित शाह कहते हैं कि छोटे से छोटे चुनाव को बड़े चुनाव की तरह लड़ना चाहिए. युद्ध के मैदान में कोई कम नहीं होता है. अगर हम किसी को कमजोर समझते है तो ये अपनी सबसे बड़ी कमजोरी है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अब कमर कसकर तैयार हो जाए और लोगों के घर-घर जाकर किए गए विकास कार्यो के बारे में अवगत कराएं.
सांसद देवजी पटेल से खास बातचीत वहीं, जिले में भाजपा के कमान संभाल रहे नारायण पुरोहित ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि देवजी पटेल को टिकट मिलने पर जिलेभर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.देवजी पटेल ने अपने कार्यकाल में कई विकास के कार्य किए हैं, जिससे क्षेत्र की जनता को फायदा हुआ है.
वहीं सिरोही विधानसभा सीट पर भीतरघात के चलते हुए हार के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार का कोई मनभेद नहीं है. विधानसभा में हुई हार से हम आगे बढ़कर आगे की रणनीति तैयार करेंगे. विधानसभा चुनाव में भीतरघात की बात को उन्होंने ने सिरे से नकारते हुए कहा कि ये कांग्रेस का दुष्प्रचार है.