सिरोही.जिले में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते चले जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पिंडवाड़ा नगर पालिका एरिया में सात दिन तक के लिए कर्फ्यू लागू किया गया है.
कोरोना के चलते पिंडवाड़ा में लगा कर्फ्यू बता दें कि पिंडवाड़ा नगर पालिका में अब तक 140 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको देखते हुए सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद के आदेश पर प्रशासन ने यहां सात दिन के लिए सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है. जिसके कारण केवल आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां बंद रहेंगी. नगरपालिका क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं के वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.
यह भी पढ़ेंःसिरोहीः कोरोना काल में ग्रेनाइट इंडस्ट्री पड़ी ठप, 500 करोड़ से अधिक का नुकसान
गौरतलब है कि पिंडवाड़ा शहर में अभी तक 140 कोरोना पाॅजिटिव केस आ चुके हैं. साथ ही दो लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो चुकी है. वहीं जिले भर में अब तक 760 कोरोना के पाॅजिटिव केस आ चुके हैं. पिंडवाड़ा एरिया में तेजी से आ रहे कोरोना पाॅजिटिव केसों को देखते हुए कलेक्टर भगवती प्रसाद और एसपी पूजा अवाना ने दौरा किया था. दौरे के बाद यहां पर कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया.
बता दें कि पिंडवाड़ा एरिया में कर्फ्यू के दरमियान लोगों को आवश्यक सामग्री देने के लिए प्रशासन ने टीम बनाई है, जो लोगों को आवश्यक सामग्री को सप्लाई करेगी. प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि पिंडवाड़ा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले पर रोक लगाई जाए.