राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, प्रशासन हुआ अलर्ट - राजस्थान न्यूज

सिरोही में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को जिले में कुल 220 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव आये लोगो के घरों व आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है व कंटेनमेन्ट जोन बनाया जा रहा है. प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालना की अपील कर रहा है.

corona surge in sirohi,  corona case in sirohi
सिरोही में कोरोना की दूसरी लहर का कहर

By

Published : Apr 15, 2021, 8:33 PM IST

सिरोही. जिले में कोरोना के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को जिले में कुल 220 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पॉजिटिव आये लोगो के घरों व आसपास के इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है व कंटेनमेन्ट जोन बनाया जा रहा है. प्रशासन लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालना की अपील कर रहा है.

पढे़ं:अशोक गहलोत ने वैक्सीन को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- उम्मीद नहीं थी स्वास्थ्य मंत्री असत्य बयान देंगे

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद खुद मैदान में उतर चुके हैं और लगातार बाजारों, कॉलोनियों व कंटेंटमेंट जोन में जाकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सिरोही में 1275 से अधिक एक्टिव केस हैं और लगातार एक्टिव केसों में बढ़ोतरी हो रही है. जिला प्रशासन ने अधिकारियों को सख्ती से कोरोना गाइडलाइन की पालना के आदेश दिये हैं. पिछले 3 दिनों में 1 दर्जन से अधिक दुकानों को सीज किया जा चुका है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में लगातार अधिकारियों की बैठक हो रही है.

सिरोही में कोरोना केस

स्वास्थ्य विभाग ने करीब 700 बेड़ की व्यवस्था की है. इसके अलावा 200 से अधिक ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और 20 से अधिक आईसीयू बेड की भी व्यवस्था की है. इतना ही नहीं कोविड पॉजिटिव मरीजों के गंभीर स्थिति में होने पर गंभीर मरीजों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था भी यहां की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details