सिरोही.जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित राजकीय देवनारायण आवसीय छात्रावास की एक छात्रा ने हॉस्टल ने निकाल आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्टल की चौकीदार और अन्य छात्रा मौके पर पहुंची. रीको पुलिस को सूचित किया गया. रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया को देवनारायण छात्रावास को 12 वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली छात्रा रात में हॉस्टल से बाहर निकली थी.
खाली पड़े प्लॉट में दी जान-थानाधिकारी चौधरी ने बताया कि हॉस्टल कर्मियों और साथी छात्राओं से पूछताछ में पता चला है कि छात्रा संभवत हॉस्टल के छत के रास्ते बाहर निकली और पड़ोस में खाली पड़े प्लॉट में जाकर जान दी. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्रा की मां भी छात्रावास में ही कार्यरत है.
5 बहनों को अकेले पाल रही मां- मृतका की मां ने पुलिस को बताया की हॉस्टल के दो दरवाजे हैं. दोनों ही रात में बन्द थे. ऐसे में हो सकता है कि उसकी बेटी छत के सहारे नीचे उतरी होगी. लड़की के पिता नहीं हैं. मां ही 5 बेटियों का पालन पोषण करती है. इनमें से 2 की शादी हो गई है और बाकी 3 आवासीय हॉस्टल में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रही हैं.
परीक्षा का दबाव तो नहीं!-सवाल उठता है कि कहीं उसने परीक्षा के प्रेशर में आकर तो आत्महत्या नहीं की. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उसके 12वीं के बोर्ड एग्जाम 20 मार्च से शुरू होने थे. पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच करने की बात कह रही है. खबर लिखे जाने तक कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ था.
पढ़ें-दौसा में 10वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, लिखा- मुझसे नहीं हो पाएगा