सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाने में नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना बुधवार को आबूरोड सदर थाने पहुंची. एसपी पूजा अवाना ने सदर थाने व गिरवर चौकी पहुंच कर मामले की जानकारी ली. घटना सितंबर माह की है, लेकिन परिजनों ने एक दिन पहले ही मामला दर्ज करवाया है. नाबलिग लड़की अभी भी अपहरणकर्ताओं के कब्जे है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
एसपी पूजा अवाना ने बताया कि 2 दिन पहले सदर थाने में चन्देला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अपहरण कर गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया था. मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं, मामले को लेकर रेवदर विधायक जगसीराम कोली पीड़ित परिवार से मिले. विधायक ने चन्देला गांव में पीड़ित परिवार के घर जाकर पीड़ित के पिता से बात की और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. विधायक कोली ने पुलिस से मामले को गंभीरता से जांच करने की बात कही.