सिरोही. जिले के अजारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आबूरोड डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाडर पर चढ़ गई. घटना के बाद बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गई. वहीं बस के चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई. घटना के बाद पुलिस और रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
डिवाडर पर चढ़ी रोडवेज बस, बड़ा हादसा टला - rajasthan
सिरोही में बस के चालक की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया. बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. अजारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुर की तरफ जा रही बस की भिड़ंत ओवरटेक कर रहे ट्रक से होने बाली थी, पर चालक ने समय पर बस डिवाइडर पर चढ़ा कर यात्रियों की जान बचा ली.
जानकारी के अनुसार आबुरोड डिपो की बस आबूरोड से जयपुर जा रही थी. रोडवेज बस अजारी के समीप पहुंची थी की तभी अचानक से एक ट्रक चालक ने बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. जिससे बस अनियंत्रित हो गई. बस चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया.
बस डिवाइडर पर नहीं चढ़ाई जाती तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी. चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हादसे के बाद बस में सवार यात्री सहम गए. हादसे के दौरान बस में करीब 30 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा व अन्य बस से सब को गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पिण्डवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना में बस मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है.