सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार से शुरू हो गई है. यह बैठक ब्रह्माकुमारीज संस्थान की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. 7 दिन तक चलने वाले इस बैठक में 75 सूत्रीय एजेंडे के तहत विचार विमर्श होगा और देशव्यापी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी.
बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर चलाए जा रहे अभियानों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी ने बताया कि पूरे विश्व में शांति और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जानी चाहिए. साथ ही आपसी भाईचारा बढ़े, भारत विश्व गुरु बने इसके लिए भी आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग का प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है.
पढ़ें. नशामुक्ति के लिए ब्रह्मकुमारी संस्थान से केंद्र ने किया MoU, जनजागरूकता का मास्टर प्लान तैयार
अमेरिका से आई ब्रह्माकुमारीज संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी ने कहा कि विश्व के देश भारत की ओर देख रहे हैं. दुनिया भर में तेजी से बढ़ती अनिश्चितता, युद्ध के माहौल के बीच भारत विश्व शांति की भूमिका निभाएगा. इसके लिए हमें राजयोग ध्यान तथा आध्यात्मिक ज्ञान से खुद को सजाने की जरूरत है. अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके जयंति तथा संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने से निश्चित तौर पर पूरे भारत के कोने-कोने में एक सकारात्मक संदेश जाएगा. जिन स्थानों पर संस्थान की शाखाएं नहीं हैं, वहां भी शीघ्र ही शाखाएं खोली जाएंगी.