राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, कहा- कांग्रेस कर रही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग

सिरोही में निकाय चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. साथ ही भाजपा जिला प्रभारी ने कहा कि पिछले 10 महीनों में सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे वह जनता के बीच जाकर वोट मांग सके.

भाजपा का कांग्रेस पर आरोप , Sirohi Body Election News

By

Published : Nov 11, 2019, 4:42 PM IST

सिरोही. प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. सिरोही में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में अपनी जोर आजमाइश कर रहे हैं. वहीं, इसी बीच भाजपा के जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित ने प्रदेश के कांग्रस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पुरोहित ने कांग्रेस सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

गौरतलब है कि जिले के शिवगंज नगर पालिका में भाजपा की ओर से सभापति के प्रमुक दावेदार और भाजपा जिला महामंत्री दिनेश बिंदल का नामांकन खारिज हो गया है. साथ ही माउंट आबू नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी अनीता अग्रवाल की ओर से नामांकन वापस ले लिया गया है. वहीं, इसके बाद भाजपा के पदाधिकारियों ने कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. जिला अध्यक्ष पुरोहित ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारियों की ओर से भाजपा के प्रत्याशियों को नामांकन वापस लेने के किए डराया और धमकाया जा रहा है.

पढे़ं- SPG सुरक्षा हटाने को लेकर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन का बीजेपी पर हमला

वहीं, नगर परिषद सिरोही के प्रभारी महेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि सिरोही में भाजपा का बोर्ड बनेगा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया है , जिससे वह जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें. राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर विफलता का भी आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details