राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंट आबू : पॉलीथिन गोदाम पर कार्रवाई, भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त...50 हजार का जुर्माना

राजस्थान का पहला पॉलिथीन मुक्त शहर प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू है जहां15 अगस्त से पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्णतया बैन लगा हुआ है. बता दें कि प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए देलवाड़ा स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की और गोदाम संचालक पर 50 हजार का जुर्माना लगाया.

माउंट आबू न्यूज, पॉलिथीन गोदाम पर कारवाई, भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद, Mount Abu News, Action on Polythene Godown, Polythene recovered in large quantity

By

Published : Aug 21, 2019, 7:05 PM IST

माउंट आबू (सिरोही). राजस्थान का पहला पॉलिथीन मुक्त शहर प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है. बता दें कि 15 अगस्त से माउंट आबू में पॉलिथीन के उपयोग पर पूर्णतया बैन लगा हुआ है. वहीं अब प्रशासन उपयोग करने वालों पर सख्त हो गया है. बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कारवाई करते हुए पॉलिथीन से भरे एक गोदाम पर छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में पॉलिथीन जब्त की और 50 हजार का जुर्माना लगाया.

माउंट आबू में पॉलिथीन गोदाम पर कारवाई

बता दें कि सिरोही जिले के माउंट आबू में 15 अगस्त से पॉलीथिन पर रोक है, जिसको लेकर नगर पालिका प्रशासन इन दिनों सक्रिय नजर आ रहा है. वहीं आए दिन नगरपालिका क्षेत्र में पॉलिथीन के उपयोग एवं भंडारण पर कार्रवाई का दौर जारी है. एसडीएम रविंद्र गोस्वामी के निर्देश पर देलवाड़ा में नगरपालिका की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पॉलिथीन को जब्त की कार्रवाई की.

पढ़ें- बीकानेर में मिड-डे-मील का हुआ सघन निरीक्षण

जानकारी के अनुसार देलवाड़ा स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की गई. साथ ही शहर के अन्य इलाकों में भी पॉलिथीन पर कार्रवाई करने का दौर जारी है. वहीं कार्रवाई के बाद गोदाम संचालक पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया. कार्रवाई के बाद माउंट आबू के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है. कारवाई के दौरान राजस्व अधिकारी जितेंद्र व्यास, राजस्व निरीक्षक महेंद्र बंजारा, संस्थापन शाखा प्रभारी राजकिशोर शर्मा, सफाई निरीक्षक संगीता,पंकज माथुर, शिल्पा बिष्ट एवं दिलीप मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details