राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में एक डंपर से मिली 50 लाख की शराब - dumper alcohol in Sirohi

सिरोही के मंडार थाना पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें कार्रवाई करते हुए डंपर में भरकर गुजरात ले जाई जा रही 50 लाख की शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

सिरोही न्यूज, राजस्थान न्यूज, sirohi news, rajasthan news
सिरोही में एक डंपर से मिली 50 लाख की शराब

By

Published : Mar 26, 2021, 5:59 PM IST

सिरोही. जिले के मंडार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डंपर में भरकर गुजरात के लिए जाई जा रही 50 लाख की शराब बरामद की गई है. वहीं एक आरोपी कल गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि यह कार्रवाई मंडार टोल नाके पर की गई है. जानकारी के अनुसार सिरोही जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान छेड़ रखा है.

उसी के तहत मंडार थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भारी मात्रा में एक डंपर में शराब भरकर गुजरात के लिए जाई जा रही है. जिसपर एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर मण्डार थानाधिकारी कमलेश गहलोत के नेतृत्व में टोलनाके पर नाकेबंदी की गई.

इस दौरान एक डम्पर को रुकवा कर तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. जिसपर पर उसकी गिनती की तो 400 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई. इसके बाद पुलिस ने डम्पर के चालक को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:भीलवाड़ा: पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं का किया पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, मण्डार पुलिस की ओर से पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए है. इसके अलावा आरोपी लोकेश डांगी निवासी इशवाल जिला उदयपुर है. आरोपी से पूलिस सख्त पूछताछ कर रही है कि शराब कहा से कहा ले जाई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details