सिरोही. जिले के मंडार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डंपर में भरकर गुजरात के लिए जाई जा रही 50 लाख की शराब बरामद की गई है. वहीं एक आरोपी कल गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि यह कार्रवाई मंडार टोल नाके पर की गई है. जानकारी के अनुसार सिरोही जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम के लिए अभियान छेड़ रखा है.
उसी के तहत मंडार थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भारी मात्रा में एक डंपर में शराब भरकर गुजरात के लिए जाई जा रही है. जिसपर एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर मण्डार थानाधिकारी कमलेश गहलोत के नेतृत्व में टोलनाके पर नाकेबंदी की गई.