राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: चोरी की पिकअप बरामद करने गई पाली की पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

सिरोही जिले के स्वरूपगंज थाना इलाके में कार्रवाई करने आई 2 हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों पुलिसकर्मी पाली जिले के बाली थाने में तैनात हैं.

सिरोही समाचार, sirohi news
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

By

Published : May 31, 2020, 7:26 PM IST

सिरोही. जिले में स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में चोरी की गई एक पिकअप की खबर सामने आई. जिस पर कार्रवाई करने आई पाली की बाली थाना पुलिस के 2 हेड कांस्टेबल के साथ कुछ लोगों की ओर से मारपीट की गई और आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस के साथ मारपीट की सूचना पर स्वरूपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को राजकीय अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी हैं.

पुलिसकर्मी के साथ मारपीट

जानकारी के अनुसार, पाली जिले के बाली थाने में एक पिकअप चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक कर रहे है. उनके निर्देश पर एक टीम गठित की गई थी, जिसमें बाली थाने के हेड कांस्टेबल खेताराम, कांस्टेबल श्रवणसिंह, देवाराम और मूलाराम शामिल थे.

पढ़ें- सिरोही में भूखे प्रवासियों के लिए आगे आए विजय भारती, अबतक 40 हजार फूड पैकेट्स बांटे

इस दौरान इस टीम की ओर से भीनमाल में एक आरोपी को पकड़ा गया, जिसने बताया कि पिकअप स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में है. वहीं, मुल्जिम की निशानदेही पर बाली पुलिस के हेड कांस्टेबल खेताराम और श्रवणसिंह लौटाना गांव पहुंचे, जंहा खेत में पिकअप पाई गई.

इस दौरान पूछताछ की गई तो मौके पर मौजूद धन्नाराम, भीकाराम और लकाराम ने हेड कांस्टेबल खेताराम और श्रवणसिंह के साथ मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गए. वहीं, इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद मौके पर स्वरूपगंज थाना पुलिस पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को स्वरूपगंज राजकीय अस्पताल भिजवाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details