राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद सहित 10 गिरफ्तार, दांव पर लगी एक लाख से अधिक की राशि जब्त - सिरोही में जुआ का भंडाभोड़

सिरोही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ से दांव पर लगी 1 लाख से अधिक की राशि भी जब्त की.

सिरोही में जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद गिरफ्तार, Congress councilor arrested for gambling in Sirohi
सिरोही में जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद गिरफ्तार

By

Published : May 5, 2021, 6:55 AM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड शहर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं मौके से दांव पर लगी 1 लाख से अधिक की राशि भी जब्त की. पकड़े गए जुआरियो में कांग्रेसी पार्षद भी शामिल है.

सिरोही में जुआ खेलते कांग्रेसी पार्षद गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आबूरोड शहर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि केसरगंज स्थित एक धर्मशाला में कुछ लोग जुआ खेल रहे है और दांव पर भारी राशि लगी हुई है. जिसपर एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देश पर आबूरोड शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में दबिश दी गई.

मौके पर दस लोगों को ताश पत्ती के साथ खेलते पाया गया, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया. पुलिस ने मौके से दांव पर लगी 1 लाख 10 हजार 260 रुपये की राशि को भी जब्त किया. सभी आरोपियों पर पुलिस ने जुआ एक्ट के साथ-साथ महामारी फैलाने, कोरोना गाइडलाइन की पालना ना करने का भी मामला दर्ज किया है.

पढ़ें-बाड़मेर: पिता की मौत के बाद जलती चिता में कूदी बेटी, 70 फीसदी झुलसी...इलाज जारी

पकडे आरोपियों में कांग्रेसी पार्षद कैलाश माली सहित अमजद खान, बलदेव मोची, सुरेश माली, राजाराम भील, भूराराम रेबारी, इरफान खान, चेतन अग्रवाल, शम्भूलाल लोधी, एजाज खान शामिल सभी से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details