खण्डेला (सीकर).राजस्थान युवा जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सौंपा गया. साथ ही यह लापरवाह अधिकारी को भी थाने से हटाने की मांग की गई. यह राजस्थान जाट महासभा के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट कुमार गौरव खैरवा के नेतृत्व में सौंपा गया था.
सीकर के खण्डेला में 14 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में युवा जाट महासभा ने सौंपा ज्ञापन - राज्यपाल के नाम ज्ञापन
राजस्थान युवा जाट महासभा के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन के तहत दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है. साथ ही लापरवाह अधिकारी को भी निलंबित करने की मांग की गई है.
मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में युवा जाट महासभा ने सौंपा ज्ञापन
पढ़ें- खंडेला : 14 साल की छात्रा से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, 24 घंटे से धरना जारी
इस ज्ञापन के तहत पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने के साथ ही परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और थोई थानाधिकारी संगीता मीणा को निलंबित करने की मांग की गई. इस मौके पर जिला सचिव पंकज चौधरी, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र निठारवाल समेत समाज के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे.