राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: अवैध खनन के दौरान ग्रामीण और खनन माफियाओं में झड़प - अवैध खनन

सीकर के खण्डेला में शुक्रवार को मोरवाड़ी पहाड़ी की तलहटी में मफियाओं की ओर से अवैध खनन करने का मामला सामने आया है. जिसके चलते गांव के ग्रामीणों और माफियाओं में झड़प भी हुई.

सीकर की खबर, Morwadi Hills, अवैध खनन
ग्रमीणों और खनन माफियाओं में हुई झड़प

By

Published : Jan 17, 2020, 3:32 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के खंडेला में पलसाना रोड़ के पास स्थित मोरवाड़ी पहाड़ी की तलहटी में माफियाओं की ओर से धड़ल्ले से किए जा रहे खनन का खेल सामने आया है. वहीं, शुक्रवार को खनन के दौरान ग्रामीणों और खनन माफियाओं में झड़प हो गई.

ग्रमीणों और खनन माफियाओं में हुई झड़प

बता दें कि इस झड़प के दौरान पत्थरबाजी में खनन कर रही एक जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गये. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने दो लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

ग्रामीण किशोर कुमार ने बताया कि खनन माफियाओं की ओर से शुक्रवार को सुबह पहाड़ी की तलहटी में अवैध रूप से खनन कर आम रास्ते को अवरुद्ध किया जा रहा था. खनन कर रहे लोगों को मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गये. जिसके बाद दोनों पक्षों में जोरदार झड़प हो गई. अवैध रूप से किए जा रहे खनन की शिकायतों के बावजूद भी शुक्रवार तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. नतीजन पहाड़ी की तलहटी को माफियाओं ने मिलीभगत कर खोद डाला.

पढ़ें- गांवां री सरकार: सीकर की 161 ग्राम पंचायतों में दोपहर 12 बजे तक हुआ 27.91 फीसदी मतदान

गौरतलब है कि इसी पहाड़ी की तलहटी में खनन को लेकर पहले भी कई बार विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है. लेकिन, इस कारोबार पर कोई लगाम नहीं लग सकी. हालांकि विरोध प्रदर्शनों के बाद कुछ दिनों तक इस खनन पर लगाम लगी थी. लेकिन फिर खनन माफियाओं ने धीरे धीरे अपना काला कारोबार शुरू कर दिया.

खनन माफिया इस पहाड़ी की तलहटी में अवैध रूप से खनन कर सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा चुके हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि खनन विभाग और तहसील प्रशासन इन खनन माफियाओं पर क्या कार्रवाई करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details