राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, 2 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - Sikar Accident News

सीकर के रींगस में गुरुवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर श्याम श्रद्धालुओं पर पलट गया. इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए जयपुर रेफर किया गया है.

श्रद्धालुओं पर ट्रक पलटने से दो की मौत, Two devotees died due to overturning truck
श्रद्धालुओं पर ट्रक पलटने से दो की मौत

By

Published : Mar 5, 2020, 1:21 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के रींगस में NH-52 पर सिमारला जागीर मोड़ के पास जयपुर से सीकर की तरफ जा रहे कंटीले तारों से भरा हुआ एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पैदल चल रहे श्याम श्रद्धालुओं पर पलट गया. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है.

श्रद्धालुओं पर ट्रक पलटने से दो की मौत, 2 गंभीर घायल

वहीं, दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक के नीचे दबने से पुनीत (30) पुत्र हरिशंकर निवासी जयपुर, दिलीप सोनी (25) पुत्र अशोक कुमार निवासी जयपुर घायल हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया.

यह भी पढ़ें-नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह : वार्ता करने पहुंचे महेश जोशी, किसानों ने उलटे पैर लौटाया

साथ ही दो मृतकों में से एक की शिनाख्त राहुल (25) पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी जयपुर के रूप में हुई है. जिस के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं, दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है और पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details